बालोद पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरों पर बड़ी कारर्वाई की है… जानकारी के मुताबिक….पुलिस ने बाइक सवार चोर गिरोह का एक आरोपी समेत दो बालकों को गिरफ्तार किया है…..आरोपियो के पास से 3 मोपेड, 1 बुलेट, 4 मोटरसायकल भी बरामद किया गया है……..जिले के कई स्थानो पर सैकड़ो सीसीटीवी फूटेज खंगालने के बाद पुलिस इन आरोपियो तक पहुंची है।
बताया जा रहा है कि ये आरोपी इंटरनेट के माध्यम से गाड़ी टोचन करने की विधि सीख कर सूनसान जगहों पर खड़े वाहनो को चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.जानकारी के मुताबिक पुलिस की माने तो 13 फरवरी को एक बुलेट चोरी की शिकायत थाने में पहुंची…..जिसे गंभीरता से लेते हुये पुलिस टीन ने कार्रवाई शुरू की।