बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को होनी है. तीसरे चरण में 31 सीटों पर 205 उम्मीदवार है. जिनके भाग्य का फैसला कल होना है. हावड़ा, दक्षिण 24 परगना और हुगली में तीसरे चरण में वोटिंग होनी है. हावड़ा में 7 सीटों पर, दक्षिण 24 परगना की 16 सीटों पर और हुगली के 8 सीटों पर वोटिंग है. इनमें कुछ सीट ऐसी हैं जहां टीएमसी और बीजेपी और संयुक्त मोर्चा ने बड़े चेहरेऔर दिग्गजों पर ही दांव खेला है.उलूबेड़िया उत्तर से टीएमसी ने सीटिंग विधायक और डाॅक्टर निर्मल मांझी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने चिरान बेरा और संयुक्त मोर्चा के आइएसएफ ने अशोक दोलुई को कैंडिडेट बनाया है।
आमता में संयुक्त मोर्चा के कांग्रेस ने असिम मित्रा पर तीसरी बार भी भरोसा जताया है हैं. वो यहां से दो बार विधायक बन चुके हैं. बीजेपी ने यहां से देवतनु भट्टाचार्य को टिकट दिया है तो टीएमसी ने सुकांत पाल को चुनवी मैदान में उतारा है. हरिपाल विधानसभा सीट से मंत्री बेचाराम मान्ना की पत्नी करवी मान्ना को टीएमसी ने उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से बीजेपी ने समीरन मित्रा को जबकि संयुक्त मोर्चा के आइएसएफ ने चेयरमैन सिमल सोरेन को चुनावी मैदान में उतारा है.।