BJP प्रत्याशी अशोक डिंडा पर हमला
प्रचार के दौरान कार में तोड़फोड़
मोयना से बीजेपी टिकट पर लड़ रहे हैं चुनाव
बंगाल में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार को खत्म हो गया, लेकिन इस बीच क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा ने आरोप लगाया है कि उनकी कार पर हमला किया गया है, हमला उस वक्त किया गया जब वह चुनाव प्रचार कर रहे थे. पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अशोक डिंडा बीजेपी के टिकट से मोयना से चुनाव लड़ रहे हैं….प्रचार के दौरान अशोक डिंडा की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है. डिंडा को हल्की चोट आई है… डिंडा ने हमले को लेकर ट्विटर पर वीडियो और फोटो भी पोस्ट किया है. डिंडा का आरोप है कि उनकी कार और उन पर ईंटों से हमला किया गया.अशोक डिंडा ने ट्वीट करते हुए कहा कि तृणमूल के लोगों ने मंगलवार शाम 4 बजे बीडीओ कार्यालय के पास मुझ पर हमला किया…पहले चरण की वोटिंग के दौरान हुगली के तारकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत जेड पी 33 जोन की बीजेपी महासचिव सुमन मंडल के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना हुई थी. सुमन ने तृणमूल के गुंडों पर घातक हमले का आरोप लगाया था..घायल बीजेपी नेता को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हमले के विरोध में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए थे..बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की ये पहली घटना नहीं है.इससे पहले चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन भी हिंसा और हमला की कुछ घटनाएं हुई थीं. वोटिंग के दौरान बीजेपी नेता और शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की कार पर पुर्वी मेदिनीपुर जिले की कांथी विधानसभा में हमला किया गया था.