पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद बुधवार को ममता बनर्जी ने एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली. राजभवन में कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली. इसी बीच शपथ लेने के बाद राजभवन में एक बार फिर तल्ख तेवर दिखे, ममता बनर्जी ने जहां सरकार बनने के बाद कोविड को पहली प्राथमिकता बताया, तो वहीं बंगाल हिंसा पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चिंता व्यक्त की, इसके बाद ममता ने भी तुरंत ही राज्यपाल को जवाब दे दिया, इस दौरान शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित किया, ममता ने कहा, हमारी पहली प्राथमिकता कोरोना संकट को काबू में लाना है, दूसरा बड़ा मसला है कि वह सभी राजनीतिक दलों से अपील करती हैं कि शांति बनाए रखें, राज्य को को अशांति पसंद नहीं हैं, सभी संयम बनाए रखें और हिंसा ना करें. आज से हमारी सरकार कानून व्यवस्था को अपने हाथ में ले रही हैं, ऐसे में शांति को लागू करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं. जो लोग हिंसा फैलाने में शामिल हैं, उनपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

जैसे ही ममता ने माइक रखा राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने माइक उठाया और बोलना शुरू किया. उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों में जिस तरह की हिंसा की घटनाएं हो रही हैं वो गणतंत्र के लिए शर्मनाक हैं और खतरनाक भी.
उन्होंने कहा मैं ममता बनर्जी को बधाई देना चाहता हूं, उनकी तीसरी बार सीएम बनने के ख़ुशी में, मैं आशा करता हूं कि सरकार नियम और कानून को पूरी तरह से मानते हुए अपना काम करेंगी,भारत एक महान लोकतंत्र है, हम बहुत कठिन संकट के क्षण में हैं, मुझे पता चला है कि भारत और भारत के बहार रहने वाले लोग सभी चिंता में हैं।

उन्होंने कहा, मैं सीएम के संपर्क में रहूंगा और उन्होंने उचित कदम उठाये हैं, जब भी मैंने उन्हें बताया है, हमें इस हिंसा को खत्म करना होगा, यह हिंसा ने समाज को बहुत प्रभाव पहुंचाया है, जब भी ऐसी घटनाये हों तो सीएम को उचित कदम उठाना चाहिए। ताकि जिनको भी इससे नुकसान हुआ है, ज़्यादा कर महिलायें और बच्चे उन तक राहत/मदद पहुंचाना हमारी प्राधमिकता होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here