पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया जब कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे टक्कर मार दी, हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 60 यात्री घायल हो गए, घटना सोमवार सुबह 8 बजकर 55 मिनट के करीब हुआ।
दरअसल घटना के दौरान ट्रेन अगरतला से सियालदह जा रही थी, इसी बीच पीछे आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन के पीछे की 2 बोगियां पटरी से उतर गईं और मालगाड़ी के इंजन के ऊपर ट्रेन के एक डिब्बा ऊपर चला गया, इस दौरान करीब 100 यात्री डिब्बे में फंसे गए, आनन-फानन में घायल यात्रियों को अस्तताल ले जाया गया।
वहीं घटना की सूचना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल पहुंचे, उन्होंने घटना पर दुख जताया।
हादसा क्यों हुआ?
दरअसल कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदह जा रही थी, इसी बीच पीछे से मालगाड़ी भिड़ गई, जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड की CEO और चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने घटना पर खुलासा किया, उन्होने कहा कि हादसे का कारण मानव गलती है और मालगाड़ी के सिग्नल तोड़ने के कारण हादसा हुआ, यहां रेलवे सुरक्षा को तेजी से बढ़ाने की आवश्यकता है, हालांकि भीषण घटना के बाद 19 ट्रेनों का रूट में बदलाव किया गया है।
घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है, पीएम ने कहा कि मेरी संवेदनाएं उनके साथ है जिन्होंने अपना परिवार खोया है, हादसे पर घायलों को जल्द से जल्द ठीक करने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, पीएम कार्यालय के मुताबिक ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को केंद्र सरकार की तरफ से 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।
रेल मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे में शामिल लोगों का मुआवजा बढ़ाने की बात कही है, रेल मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया और कहा कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, वहीं गंभीर घायलों को उन्हें 2.5 लाख देने का ऐलान किया है अगर घायलों में कोई ज्यादा गंभीर नहीं है तो उन्हें 50 -50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।