भिलाई में नई पहल और एकता स्व सहायता समूह की अध्यक्ष के द्वारा ग्राम उमरपोटी से एक अच्छी शुरुआत की गई है, जिसके तहत टीम बनाकर गांव और शहरों में होने वाले आयोजनों में स्टील के बर्तन निशुल्क पहुंचाए जा रहे हैं, साथ ही शादी ब्याह जैसे अवसरों पर बचने वाले झूठे भोजन को एकत्रित कर उन्हें पशुओं को खिलाकर गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा रहा है, बचे हुए झूठे भोजन का उपयोग भी उचित ढंग से हो रहा है.
इसकी शुरूआत दुर्ग जिले में भिलाई स्थित उमरपोटी आदर्श ग्राम से की गई ।