Bhind जिला अस्पताल (District Hospital) इन दिनों बदहाली के आंसू बहा रहा है, जहां मूलभूत सुविधाओं का आभाव देखा गया.. आलम ये रहा कि शुक्रवार को भीषण गर्मी के बीच जिला अस्पताल अंधेरे में डूबा रहा…बिजली सप्लाई घंटों तक बाधित रही…गर्मी के बीच बिजली कटौती से मरीजों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, नन्हें बच्चे भी गर्मी से परेशान नजर आएं…।
मामले में जिला अस्पताल प्रबंधनव की गंभीर लापरवाही सामने आई और अव्यवस्थाओं की पोल खुलती नजर आई…जहां इनवर्टर और जनरेटर जैंसी मूलभूत सुविधाओं का भी आभाव हैं…ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों की इलाज किया, अस्पताल के जनरल वार्ड समेत PICU जैसे संवेदनशील क्षेत्र में भी बिजली गुल रही, जनरेटर जैसी वैकल्पिक व्यवस्था तक दुरुस्त नहीं है, आपको बतादें कि इन दिनो पीआईसीयू में कई छोटे बच्चे भर्ती हैं, जिनका इलाज हो रहा है।