भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई हैं…. जहां लोग कोरोना के नए वैरिएंट से लोगों में दहशत का माहौल हैं…इसे लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर हैं….वहीं राज्य सरकार विदेशी यात्रियों पर सख्त कदम उठा रही है…. अगर ऐसे में अब कोई विदेशी यात्री अपनी पहचान या जानकारी छिपाता है, तो ऐसे यात्रियों पर FIR दर्ज की जाएगी… इसके लिए कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
बतादें कि प्रदेश में भोपाल-इंदौर में कोरोना के मामले बढ़े हैं… ऐसे में प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए हैं…साथ ही नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर ऐहतिहाद कदम उठाने का प्रयास कर रही है, और विदेश यात्रियों की पहचान और जानकारी मांगी जा रही है।