प्रदेश की राजधानी भोपाल में डबल हत्या कांड पर बड़ा खुलासा हुआ है, जानकारी के मुताबिक आरोपी की पत्नी का ग्वालियर के एक SI से अवैध संबंध चल रहा था, जिससे गुस्साए पति ने हत्या का कदम उठाया, बीते मंगलवार को पत्नी-साली की चाकू से हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया था, और फिर खुद सुसाइड करने की योजना बनाई थी, जिसके पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई में आरोपी से मिला सुसाइड नोट
पुलिस को आरोपी पति की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का जिक्र किया है, उसने लिखा कि पत्नी की ग्वालियर के 1 SI से अवैध संबंध है, जिसे मारने के लिए आरोपी पति फरार था, उसे मारने के बाद खुद सुसाइड करने की योजना बनाई थी, हालांकि उसके आत्महत्या करने से पहले पुलिस ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस ऐशबाग थाने लेकर पहुंची।
दरअसल बीते मंगलवार को आरोपी योगेश मरावी ने अपनी पत्नी-साली की चाकू मारकर हत्या कर दी थी, हालांकि घटना से उस वक्त सनसनी फैल गई थी, जब एक मल्टी फ्लैट में 2 महिलाओं का शव मिला था, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया और उधर आरोपी की तलाश में कार्रवाई शुरू की।
आरोपी योगेश मरावी मंडला में ASI के पद पर तैनात था, जबकि उसकी साली खादी ग्राम उद्योग में लेखा अधिकारी के पद पर पदस्थ थी, घटना के बाद से ही आरोपी फरार था, जिसे देर शाम मंडला पुलिस ने गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक योगेश मरावी और उसकी पत्नी के बीच विवाद था, जिसे लेकर पत्नी भोपाल में रहने लगी थी, आरोपी योगेश को अपनी ही पत्नी पर शक था, जिसके बाद से पत्नी अकेले ही रहना चाहती थी।
भोपाल में ASI ने की पति-पत्नी की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी फरार, दोनों के बीच था विवाद।
मथुरा में 185 किलोग्राम गांजा जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार, STF-पुलिस की कार्रवाई।