भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और रहली से विधायक गोपाल भर्गव का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता और उनके समर्थकों ने उन्हे जन्मदिन की बधाई दी, इस मौके पर भोपाल के 74 बंगला में उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर उन्हें बधाई दी।
आपको बता दें कि गोपाल भार्गव का जन्म 1 जुलाई 1952 को गढ़कोटा में हुआ था और जिनके पिता का नाम शंकरलाल भार्गव है, इनका एक बेटा और 3 बेटियां हैं, इन्होंने स्नातकोत्तर और एलएलबी की पढ़ाई की है, कृषि और सिनेमा व्यवसाय से जुड़े रहे, सियासी करियर की शुरुआत छात्र जीवन से हुई, यह 1970-1973 तक सागर विश्वविद्यालय छात्र संघ में की पदों पर रहे, 1980-82 में नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
गोपाल भार्गव प्रदेश के ऐसे एक नेता हैं जो लगातार 9वीं बार से विधायक हैं, वो विधानसभा सदस्यों में सबसे वरिष्ठ हैं। वे शिवराज सरकार में PWD, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री का कार्यभार की जिम्मेदारी संभाल चुके है, वे 1984 से लगातार रहली-गढ़ाकोटा का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं।