भोपाल के हमीदिया अस्पताल कैंपस में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे 4 बच्चों की मौत हो गई जबकि 36 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया, एसएनसीयू में कुल 40 बच्चे भर्ती थे,फिलहाल 36 बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
जानकारी के मुताबिक अस्पताल के कमला नेहरू बिल्डिंग में शिशु रोग वार्ड में अचानक आग लग गई, आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गई, हालांकि अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
घटना की सूचना मिलते हैं राज्य के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और डीआईजी मौके पर पहुंचे, वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान घटना पर ट्वीट कर दुख जताया, सीएम ने कहा कि बच्चों का असमय दुनिया से जाना बेहद असहनीय पीड़ा है, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं, इन बच्चों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, घटना में जो घायल हुए हैं, उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो, यही मेरी कामना है।
मामले में सीएम शिवराज ने अस्पताल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा और उपचार के निर्देश दिए हैं, साथ ही मामले में अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं।