मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश-बाढ़ का कोहराम जारी है, मध्यप्रदेश के 20 जिलों में बारिश का दौर जारी है, भोपाल, नर्मदा पुरम संभागों में नदी-नाले उफान पर हैं, धार समेत कई जिलों में डैम का जलस्तर बढ़ गया है, इन डैम पर सीएम शिवराज की नजर है, लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं, सीएम स्टेट सिचुएशन रूम से संपर्क में है, इसे लेकर सीएम ने मुख्य सचिव, एसीएस राजेश राजौरा समेत संबंधित जिलों के कलेक्टर्स से फोन पर बातचीत की और आवश्यक निर्देश दिए, बारिश के कारण बरगी, बारना, तवा डैम के गेट खोल दिए गए, जिससे नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है, उन्होने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम डैम से रेगुलेटेड कर पानी छोड़ें, जिससे किसी भी घटना से बचा जा सके, जल स्तर बढ़ने और लगातार बारिश से नर्मदा नदी के केचमेंट एरिया के जिलों को अलर्ट किया गया है।
बतादें कि भोपाल के भदभदा, कोलार डैम के सभी गेट खोल दिए गए, इंदौर, नर्मदा पुरम और भोपाल संभाग में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, प्रदेश में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है, बारिश से नदी-नाले पूरी तरह से उफान पर हैं, विदिशा में त्योंदा क्षेत्र के डैम में रिसाव को लेकर डैम के पानी को नहरों से छोड़ा जा रहा है, यहां आधा दर्जन गांव प्रभावित हो सकते हैं, जबलपुर के बरगी बांध के गेट खुलने से कुछ निचली बस्तियों में पानी घुसने की संभावना है, प्रशासन ने मुनादी कराई है, वहीं बारना डेम के गेट खुले होने के कारण बरेली क्षेत्र में परेशानी बढ़ गई है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में मंगलवार सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी रहा, मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए अगले 24 से 48 घंटे तक कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावन जताई है, वहीं धमतरी का गांगरेल डैम ओवर फ्लो हो गया है, जिसकी वजह से बांध का पानी महानदी में छोड़ा जा रहा है.।