हरियाणा का संवेदनशील जिला नूंह में पुलिस ने बहुत बड़ी कार्रवाई की है। यहां पैर पसार रहे साइबर क्राइम के खिलाफ हरियाणा पुलिस 05 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने 14 गावों में छापेमारी को अंजाम दिया। इस दौरान 125 हैकर व साइबर अपराधियों को काबू किया।

इनके पास से अलग-अलग बैंक के ATM, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, आधारकार्ड और ATM स्वैप मशीन के साथ ही अन्य सामान बरामद किया गया है। इन संदिग्धों को काबू कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

पूरी तैयारी के साथ की गई कार्रवाई

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले बीते कुछ दिनों में पुलिस को नूंह जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में साइबर फ्रॉड से संबंधित इनपुट मिले थे। एक कमरे में बैठे-बैठे कुछ लोग दूसरों के बैंक खातों को साफ कर दिया करते थे। मिले इनपुट के आधार पर साइबर क्राइम के हाॅटस्पाॅट एरिया को चिन्हित कर इन ठिकानों पर भारी पुलिसबल के साथ एक साथ रेड की गई।

05 हजार पुलिसकर्मियों ने दिया एक्शन को अंजाम

DIG, STF सिमरदीप सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए हरियाणा पुलिस ने 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें गठित की जिसमें SP के साथ 6 ASP, 14 DSP सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने साइबर अपराध के खिलाफ अभियान छेड़ा।

14 गावों में एक साथ एक्शन

साइबर ठगों पर यह कार्रवाई पुलिस की विभिन्न जिलों की गठित की गई 102 रेडिग टीमों द्वारा की गई। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ पुन्हाना, पिनंगवा, फिरोजपुर झिरका, बिछौर एरिया के 14 चिन्हित गावों में छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। कल रात 11.30 बजे इस अभियान की शुरुआत हुई थी, पुलिस बल की ब्रीफिंग से लेकर विभिन्न टारगेट्स पर तलाशी अभियान तक इस ऑपरेशन की कुल अवधि 24 घंटे रही।

SP नूंह वरुण सिंगला ने बताया 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक भोंडसी में चले साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद से ही नूंह में साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के लिए इस विशेष ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार की गई थी। पुलिस ने पहले जिले के साइबर क्राइम के हाॅटस्पाॅट माने जाने वाले 14 गावों की मैपिंग कर टारगेट्स फिक्स किए।

साइबर अपराध के हाॅटस्पाॅट के तौर पर खेडला, लुहिंगा खुर्द, लुहिंगा कलां, गोकलपुर, गोधोला, अमीनाबाद, महू, गुलालता, जैवंत, जखोपुर, नई, तिरवाडा, मामलिका और पापड़ा गांव को चिन्हित करने के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिला नूहं में पुलिस द्वारा 8 अपैल के बाद से साइबर ठगी के मामलों से संलिप्त 20 अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- बृजभूषण के खिलाफ आज ही दर्ज होगी FIR, सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

यह भी पढ़ें- जिया खान केस में 10 साल बाद सूरज पंचोली बरी, 3 जून, 2013 को मुंबई में की थी जिया ने आत्महत्या

यह भी पढ़ें- अतीक ब्रदर्स हत्याकांड का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, SC ने पूंछा- अस्पताल परिसर में पैदल परेड क्यों करवाई गई?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here