कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले आया राम और गया राम का खेल भी खूब चल रहा है। बड़ी ख़बर ये है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे जगदीश शेट्टार आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई।

जगदीश शेट्टार ने रविवार को ही बीजेपी से इस्तीफा दिया था और 24 घंटे के भीतर वह बेंगलुरु में कांग्रेस दफ्तर पहुंच गये। माना जा रहा है कि शेट्टार का कांग्रेस में जाना बीजेपी के लिये बड़ा झटका है।

ये भी पढ़ें- CBI दफ्तर से बाहर निकले सीएम केजरीवाल, 9 घंटे तक हुई पूछताछ, बोले- मैंने हर सवाल का जवाब दिया…

कांग्रेस नेताओं ने मुझसे संपर्क किया- शेट्टार

कांग्रेस में शामिल होने के बाद जगदीश शेट्टार ने कहा कि डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया, रणदीप सुरजेवाला और एमबी पाटिल ने उनसे संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि जब इन नेताओं ने मुझे आमंत्रित किया तो मैं अपने दिमाग में कोई दूसरा विचार नहीं लाया। उन्होंने कहा कि वह पूरे दिल से कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।

टिकट न मिलने पर BJP से नाराजगी

दरअसल, जगदीश शेट्टार ने बीजेपी में टिकट ना मिलने की वजह से पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। सूत्रों ने बताया कि शेट्टार रविवार को हुबली से एक स्पेशल फ्लाईट में बेंगलुरु गए थे। यहां उन्होंने कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार से मुलाकात की और कांग्रेस का हाथ थाम लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here