मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच पाला बदल खेल भी जारी है। आज बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र और बीजेपी के वरिष्ठ नेता दीपक जोशी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। वह दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अपने पिता कैलाश जोशी की तस्‍वीर लेकर प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे। यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ ने उनका आत्‍मीय स्‍वागत किया।

यह भी पढ़ें- ‘The Kerala Story’ मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री, CM शिवराज ने की घोषणा

कमलनाथ जी पहले से पूंजीपति हैं- जोशी

कांग्रेस पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण करने के बाद दीपक जोशी ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया। उन्होंने बीजेपी पर अपने पिता का सम्मान न करने का आरोप लगायाा। जोशी ने कहा, मैं पिछला चुनाव हार गया, स्वीकार करता हूं। लोग कहते है कमलनाथ जी पूंजीपति हैं, लेकिन वे अभी से नहीं पहले से पूंजीपति हैं। मेरे पिता जी की पूंजी उनका सम्मान था, उनके लिए स्मारक तक नहीं बनाया गया।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का BJP पर सनसनीखेज आरोप, PM का चहेता कराना चाहता है कांग्रेस अध्यक्ष की हत्या

‘मेरे पिता का स्मारक तक नहीं बनवाया गया’

दीपक जोशी ने कहा कि नंद कुमार चौहान मेरे गुरु है। उन्होंने मुझे राजनीति सिखाई। लेकिन अब उन्हीं के बंगले को तोड़कर मुख्यमंत्री अपने लिए भव्य बंगला बनवा रहे है, लेकिन मेरे पिता का स्मारक नहीं बनाया गया। मैंने कांग्रेस की निःस्‍वार्थ भाव से सदस्यता ली है। मुझे कोई पद प्रतिष्ठा का लोभ नहीं। जोशी बोले मैं कांग्रेस के कार्यकर्ता की सीट पर चुनाव नहीं लडूंगा।

‘CM शिवराज की सीट से चुनाव में उतरूंगा’

जोशी ने कहा, मैं शिवराज सिंह चौहान की सीट से चुनाव लडूंगा। आज शिवराज जी ने कहा दीपक मेरा छोटा भाई है, लेकिन मैं उन्हें भाई नहीं मानता, कांग्रेसी मेरे साथ हमेशा खड़े रहे है मैं स्कूटर पर घूमने वाला व्यक्ति हूं। सामान्य व्यक्ति हूं।

यह भी पढ़ें– बेंगलुरु में PM मोदी का मेगा रोड शो, 19 विधानसभा क्षेत्रों को करेंगे कवर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here