बैतूल में आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण एवं महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था…कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे.. इस दौरान सीएम ने 680 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया….कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को बैतूल पुलिस ग्राउंड में किया गया था…।

बहनों ने सीएम को पहनाई 101 फीट लंबी राखी

महिला सम्मेलन में जिले की 500 ग्राम पंचायतों की बहनों ने मिलकर राखी बनाई…और सीएम शिवराज को 101 फीट लंबी राखी पहनाई… मुख्यमंत्री श्री चौहान को प्रतीक स्वरूप लाड़ली बहना बैच भी लगाया गया.. इस दौरान सम्मेलन में जन-प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में महिलाएं और आम लोग मौजूद रहे।

मुलताई में बनेगा मां ताप्ती कॉरिडोर- सीएम

इस दौरान  सीएम शिवराज ने कहा कि मुलताई में माँ ताप्ती कॉरिडोर बनाया जाएगा…जिसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी….उन्होने कहा कि संस्थाओं का नाम क्रांतिकारियों के नाम पर रखा जाएगा…।

पुलिस में 30% बेटियां होंगी भर्ती- सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि महिलाओं के लिए एक और क्रांति लाई जा रही है…पुलिस विभाग में 30 फीसदी भर्ती बेटियों की करेंगे… महिला नाम पर एक प्रतिशत रजिस्ट्री का शुल्क लगेगा.. जिससे बहने संपत्ति की मालिक बन रही हैं.. सीएम ने कहा कि मुगल काल आने के बाद से बहनें दोयम दर्जे की हो चुकी है… बेटा के जन्म पर खुशी होती थी कि  बुढ़ापे का सहारा बनेगा… उन्होने कहा कि- बेटी नहीं बचाओगे… तो बहू कहां से लाओगे…बिने बेटियों के दुनिया नहीं चल सकती…।

आज की महिलाएं राजनीति में कदम रखा- सीएम

सीएम ने कहा कि पहले हमने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई… 44 लाख 50 हजार लाडली बेटी प्रदेश में हैं.. 50 फीसदी आरक्षण नहीं मिलता तो तो आज आधी आबादी राजनीति में हैं… उन्होने कहा कि पंच से लेकर मेयर, विधायक भी महिला बन रही हैं…।

सीएम ने कहा प्रदेश में महिलाओं को उनका हक दिलाना है, उनका मान-सम्मान का ध्यान दिया जा रहा है… बुजुर्ग महिलाओं की पेंशन 1000 रुपये की जाएगी…उन्होने कहा कि महिलाओं को शक्तिशाली बनाने के लिए हर गांवों में लाडली बहना सेना बनाई जाएगी…जिसमे बहनें शामिल होंगी और  जो महिलाओं की सुरक्षा करेंगी…।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here