इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। IPL खेल रही RCB  की टीम जिस होटल में ठहरी हुई थी, उसी होटल में तीन हिस्ट्री शीटरों ने भी कमरे बुक किए थे। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए प्रीवेंटिव एक्शन के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- अतीक के शूटरों के मो​बाइल बरामद, SIT ने होटल से बरामद किये मोबाइल और चार्जर

होटल में ठहरे थे विराट कोहली समेत कई बड़े खिलाड़ी

बता दें कि मोहाली में 20 अप्रैल को ही पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में RCB 24 रनों से जीती थी। मैच के लिए आरसीबी के विराट कोहली समेत कई नामी खिलाड़ी आईटी पार्क स्थित एक नामी होटल में ठहरे हुए थे।

सुरक्षा में चूक गंभीर मामला

दरअसल, यह कार्रवाई चंडीगढ़ की आईटी पार्क पुलिस ने की है और जिन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ फायरिंग समेत अन्य मामलों के केस दर्ज है। तीनों का IPL टीम की होटल से गिरफ्तार होना बेहद गंभीर मामला है। बता दें कि IPL इस समय भारत के ही 12 अलग-अलग वेन्यू पर जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here