मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत मिली है, 3 दिन सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें बेल देने का फैसला किया साथ ही अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा को भी बेल मिल गई है, आज रात तक आर्यन खान जेल में ही रहेंगे, शुक्रवार तक तीनों जेल से रिहा हो सकते हैं।

 

जानकारी के मुताबिक ड्रग्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को शर्तों के साथ जमानत दी है. आर्यन को कोर्ट के सामने पासपोर्ट सरेंडर करना होगा, कोर्ट की इजाजत के बाद ही आर्यन देश से बाहर जा सकते हैं और NCB को इसकी जानकारी देनी होगी।

 

 

आर्यन खान के साथ NCB दफ्तर में सेल्फी लेने वाले किरण गोसावी को कोर्ट ने धोखाधड़ी केस में 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है, जानकारी के मुताबकि किरण गोसावी मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स मामले में गवाह है और इसे पुलिस ने धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार किया था, ये मामला 2018 का बताया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here