महादेव सट्टा मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, रायपुर पुलिस ने पुणे से एक साथ 26 सटोरियों को गिरफ़्तार किया है..सटोरियों के तार कुछ लोगों से जुड़े हुए हैं….सभी लोग बैंक अकाउंट को किराये में लेकर ट्रांजेक्शन करते थे..जिसके तहत 26 लोगों से 30 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है..वहीं सटोरियों से 30 लाख का सामान भी जब्त किया गया है..अब रेड्डी अन्ना और महादेव एप, लेजर 10 एप के सरगना पुलिस की गिरफ्त में है….पुलिस ने सब्जी वाला और दूध वाला बनकर रेकी की थी…जिसमें पता चला कि सटोरियों ने खाना बनाने के लिए 3 कुक रखे थे जिन्हें बाहर जाने नहीं दिया जाता था.