बिहार में बोर्ड परीक्षा के 12वीं क्लास के परिणाम घोषित कर दिए गये हैं. इस साल 12वीं में कुल 10 लाख 91 हजार 848 छात्र पास हुए हैं. ओवर ऑल रिजल्ट 83.07% रहा है. इसके साथ ही बिहार के श‍िक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्रों के लिए दिल खोलकर घोषणा कर दी है.

तीनों संकाय में उत्तीर्ण प्रतिशत

बिहार बोर्ड इंटर 2023 का कुल रिजल्ट 83.07 फीसदी रहा है। कला संकाय का रिजल्ट 82.74 फीसदी, वाणिज्य संकाय का परिणाम 93.85 फीसदी तथा विज्ञान संकाय का रिजल्ट 83.92 फीसदी रहा है।

लड़कियों ने मारी बाजी

बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा में विज्ञान में आयुषी नंदन, कॉमर्स में सौम्या शर्मा और रजनीश वहीं, कला संकाय में पूर्णिया की मोहनिसा ने परीक्षा को टॉप किया है। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा के तीनों संकायों में लड़कियों ने ही बाजी मारी है।

बिहार सरकार ने खोला पिटारा

घोषणा की है कि इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रुपये एक लैपटॉप के साथ एक किंडल-ई बुक रीडर दिया जाएगा. वहीं दूसरा स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल-ई बुक रीडर, तृतीय स्थान वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल-ई बुक रीडर दिया जाएगा.

ये भी जानें:-

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 10 फरवरी से 22 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी, और बीएसईबी के लिए कक्षा 12वीं की परीक्षा एक फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक निर्धारित की गई थी। कुल 96,63,774 कक्षा 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का अब विश्लेषण किया गया, जबकि कुल 69,44,777 कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए करीब 172 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here