बिहार में 10वीं के रिजल्ट का खत्म हुआ इंतजार, जारी हो गया रिजल्ट..बिहार बोर्ड परीक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बाद कुल 16 लाख 37 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 8 लाख 31 हजार से अधिक छात्राएं तो 8 लाख 3 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए थे।

81.04 प्रतिशत छात्र पास, मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने किया टॉप

बता दें इस बार कुल 81.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। बता दें इस बार बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने 489 अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर दो छात्राएं नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा ने 486 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे स्थान पर भी 484 अंक हासिल करने वाले तीन छात्र-छात्राएं संजू कुमारी, भावना कुमारी और जयनंदन कुमार पंडित हैं।

बोर्ड परीक्षा के टाॅपर

मोहम्मद रुम्मान अशरफ, शेखपुरा 489
नम्रता कुमारी, भोजपुर 486
ज्ञानी अनुपमा, औरंगाबाद 486
संजू कुमारी, नालंदा 484
भावना कुमारी, पश्चिमी चंपारण 484
जयनंदन कुमार पंडित, लखीसराय 484
स्नेहा कुमारी 483
नेहा प्रवीण 483
श्वेता कुमारी 483
अमृता कुमारी 483
विवेक कुमार 483
शुभम कुमार 483

मधुबनी में सबसे अच्छा रिजल्ट 

बता दें बिहार के मधुबनी जिले में सबसे अच्छा मैट्रिक व इंटरमीडिएट का रिजल्ट देखने को मिला है। इस जिले के अधिकतर छात्र परीक्षा में सफल रहे हैं। हालांकि इस बार पिछली बार की तुलना में कुछ खास रिजल्ट देखने को नहीं मिला है।

सरकार ने की सौगातों की बारिश

प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 1 लाख रुपये,मेडल, लैपटॉप, किंडल, सर्टिफिकेट
-सेकेंड टॉपर को 75 हजार रुपये,मेडल, लैपटॉप, किंडल, सर्टिफिकेट
-थर्ड टॉपर को 50 हजार रुपये,मेडल, लैपटॉप, किंडल, सर्टिफिकेट

प्रथम श्रेणी से पास होने वालों को 10 हजार

मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट डिविजन से पास होने वाले छात्र और छात्राओं को 10 हजार रुपय मिलेंगे. ये राशि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाएगी. इस बार कुल 4,74,615 स्टूडेंटफर्स्ट क्लास से पास हुए हैं. जिसमें 2,73,933 छात्र और 2,00,682 छात्राएं शामिल हैं. प्रोत्साहन योजना में सरकार कुल 4 अरब 74 करोड़ 61 लाख 50000 रुपए खर्च करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here