बिहार में जहरीली शराब पीने से 23 से ज्यादा की मौत की खबर है, यहां के गोपालगंज में बुधवार को जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पश्चिम चंपारण के नौतन में 15 लोगों की मौत की खबर है, पश्चिम चंपारण में दिवाली के दिन ही दर्जनों लोगों के घरों में मातम छा गया, अब तक बिहार में बीते 3 से 4 दिनों में जहरीली शराब पीने से 23 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
जहरीली शराब पीने से इस साल करीब 124 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जो अन्य सालों की अपेक्षा सर्वाधिक है।वहीं विपक्ष शराबबंदी को फेल बताते हुए नीतीश सरकार पर हमलावर है जबकि सत्ताधारी JDU ने कहा है कि सीएम अवैध शराब मामले में गंभीर हैं।
बतादें कि 2015 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की JDU ने BJP से अलग होकर RJD से महागठबंधन किया, उस वक्त बिहार में पुरुषों की शराब की लत से महिलाएं काफी परेशान थीं और राज्य में शराबबंदी की मांग की गई थी, इसी चनावी साल सीएम नीतीश ने फिर सत्ता में आने पर शराबबंदी लागू करने का वादा किया था, हालांकि महागठबंधन की जीत हुई, नीतीश कुमार फिर प्रदेश के सीएम बने, अप्रैल 2016 से शराबबंदी कानून लागू कर दिया गया।
हालांकि बाद में JDU ने RJD छोड़ BJP से फिर गंठबंधन कर लिया, प्रदेश में दोनों गठबंधन की सरकार अब तक चल रही है।