पटना के अस्पतालों में बढ़ी परेशानी

बिहार के पटना में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, मरीजोंकी संख्या बढ़ने से अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही हैं. जल्द ही हालात संभालें नहीं तो स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ सकती है. मरीज कोविड से कम ऑक्सीजन की कमी से जरूर जान गंवा सकते हैं. अभी की स्थिति में पटना में ऑक्सीजन की डिमांड सात गुना बढ़ गई हैं. जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है उससे हालात बेकाबू हो सकते हैं. फिलहाल पटना के जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले सभी प्लांट्स को हिदायत दी है.  इंडस्ट्रियल सप्लाई को बंद कर केवल अस्पताल को ही ऑक्सीजन की सप्लाई दें. लेकिन पटना में ऑक्सीजन के तीन ही प्लांट हैं.

 बेड होने के बावजूद मरीज नहीं किए जा रहे भर्ती

ऐसे में ऑक्सीजन डिमांड अगर बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो शायद ये प्लांट भी पूरा नहीं कर पायेंगे. पटना के जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल में बुधवार से ही ऑक्सीजन की सप्लाई में किल्लत हो गई. गुरुवार को भी चंद घंटे के लिए ही ऑक्सीजन के भरे सिलेंडर स्टाक में बचे हुए हैं. इस हॉस्पिटल में कोविड के 30 मरीज भर्ती हैं और सबके सब ऑक्सीजन पर हैं. ऑक्सीजन सप्लाई के लिए एक साथ 6 सिलेंडर लगाए जाते हैं जो लगभग दो घंटे में खत्म हो जाते हैं. अब इस समय हॉस्पिटल में तीन घंटे का ही ऑक्सीजन बची हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here