बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल दहला देने वाला हादसा होने की खबर आई है। जहां बीती रात लगी भीषण आग में 4 बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं, आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं। आग इतनी भयंकर थी कि बच्चों को भागने का भी मौका नहीं मिला। चार बहनों की इस भीषण अग्निकांड में मौत हो गई। फिलहाल अभी तक आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।
घटना मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र में रामदयालु स्टेशन के नजदीक बताई जा रही है। रात करीब एक बजे अचानक झुग्गी-झोपड़ी में आग लग गई। इसी दौरान झोपड़ी में सो रहीं बच्चियों को भनक भी नहीं लगी। और चारों बहनें जिंदा जल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चियों की मां का कहना है कि उनकी एक भी बच्ची नहीं बची। सभी आग में झुलस कर मर गई।
आग में नहीं मिला भागने का मौका
बताया जा रहा है कि देर रात किसी एक घर में आग लग गई और सोते हुए लोगों को इसकी जानकारी नहीं हुई। देखते ही देखते कुछ ही देर में आग ने रौद्र रूप ले लिया। चारों एक ही कमरे में सो रही थी। वहीं, आसपास के कमरों में सो रहे आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं।
पीड़ित नरेश घर में देर रात लगी इस आग में उसकी चार बेटियां 12 साल की सोनी, 8 साल की शिवानी, 5 साल की अमृता और 3 साल की रीता की जलकर मौत हो गई। आग इतनी तेजी से लगी कि किसी को निकलने और संभलने का मौका तक नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में बारिश: कहीं राहत तो कहीं आफत, कई राज्यों में अलर्ट, चार धाम यात्रा भी प्रभवित