बिहार में रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान बिहारशरीफ में दो गुटों के बीच झड़प हिंसा में बदल गयी है. रामनवमी के तीसरे दिन भी इस ऐतिहासिक जिले नालंदा के बिहारशरीफ में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन प्रशासन की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया था कि हालात अब नियंत्रण में हैं. लेकिन शनिवार को एक बार फिर बिहारशरीफ में हुई हिंसक झड़प के दौरान कई राउंड की फायरिंग किए जाने की बात भी निकल कर आई है.
पुलिस पर पथराव
फायरिंग में कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है. फायरिंग से इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. इसमें कुछ पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. घटनास्थल पर पुलिस की टीम मौजूद है और लोगों से शांति और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है.
रामनवमी पर शोभा यात्रा के दौरान हुआ विवाद
बिहार के सासाराम में शुक्रवार को दो गुटों के बीच झड़प हुई थी. इससे शहर में माहौल बिगड़ गया था. दरअसल गुरुवार को रामनवमी पर्व पर शोभा यात्रा के दौरान ही दो गुटों के बीच विवाद के कारण तनाव बन गया था. शुक्रवार दोपहर में दोनों गुटों की तरफ से एक-दूसरे पर पथराव शुरू हो गया था. पथराव से एक पुलिस कर्मी और दर्जन भर अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे.
पलायन की ख़बरों को पुलिस ने किया खारिज
दरअसल, सासाराम में हिंसा का खौफ ऐसा है कि कुछ लोग घर छोड़ कहीं और चले गए. हिंसा की घटनाओं को देखते हुए सासाराम में सभी शैक्षणिक संस्थान 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे. हलांकि, सासाराम एसपी का कहना है कि कस्बे में स्थिति सामान्य हो गई है और क्षेत्र से लोगों के पलायन की खबरें निराधार हैं.