छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी क्षति

नक्सलियों से मुठभेड़ में 22 जवान शहीद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई बैठक

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इस साल के अब तक के सबसे बड़े नक्सली हमले में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं और 30 से अधिक घायल हैं. इन 22 सुरक्षाकर्मियों में से 9 सीआरपीएफ के हैं, जबकि बाकी राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हैं. बीजापुर में 22 जवानों की शहादत के बाद नक्सलवादियों पर बड़े एक्शन की तैयारी की जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम का चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिया है. उन्होंने बीजापुर की घटना के बाद दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई।
असम में चुनावी रैलियां करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले पर शोक जताया है. साथ ही उन्‍होंने राज्‍य में रविवार को होने वाली अपनी चुनावी रैलियां रद्द कर दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here