छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक महिला की निर्मम हत्या कर दी.. घटना मद्देड़ थाना क्षेत्र के लोदेड गांव के पास की है, जहां शनिवार को नक्सलियों ने पति-पत्नी का अपहरण कर जंगल की तरफ ले गए थे, जिसके दूसरे दिन पत्नी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी, जबकि उसके पति को छोड़ दिया,
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों को मृतका महिला पर तेलंगाना पुलिस के साथ मुखबीरी की आशंका थी, जिस कारण गुस्साए नक्सलियों ने उसकी हत्या की है।
महिला पर तेलंगाना पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है…जिसे लेकर महिला सुकरा यालम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी..
दरअसल नक्सलियों ने बीते शनिवार को दंपत्ति का अपहरण किया था और गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल ले जाकर महिला की हत्या कर दी, जबकि पति को जमकर लाठी डंडे से पिटाई की और मारपीट के बाद उसे छोड़ भी दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, मृतक महिला का शव बरामद कर लिया है, और पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
आपको बता दें कि बीते 3 दिनों में नक्सलियों ने 2 पूर्व सरपंचों और 2 महिलाओँ की हत्या कर चुके हैं, इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप का माहौल है।
दूसरे दिन ‘पुष्पा 2’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी हिंदी फिल्म, 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार !
दूसरे दिन ‘पुष्पा 2’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी हिंदी फिल्म, 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार !