बीजापुर में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, शहर के कई इलाके में पानी भर चुका है, नदी-नाले उफान हैं, जोरदार बारिश और बाढ़ सड़क मार्ग बाधित हो रहा है, बीजापुर और जगदलपुर के बीच का संपर्क टूट चुका है, लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, वहीं जांगला नाले के पास वाहनों आवाजाही बंद हो गई है, कई यात्री बसें और और एम्बुलेंस रास्तें में फंस गए हैं, जिससे मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई है।