पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हिंसा जारी है. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से तोड़फोड़ और आगजनी से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचे बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को निशाने पर लिया. जेपी नड्डा ने कहा है कि आजाद भारत में किसी भी चुनाव के नतीजों के बाद ऐसी हिंसा कभी नहीं देखी।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद जारी हिंसा से उन्हें आघात पहुंचा है. भारत के बंटवारे के दौरान ऐसी हिंसक घटनाएं देखने और सुनने को मिली थी. स्वतंत्र भारत में किसी भी चुनाव के नतीजों के बाद ऐसी हिंसा नहीं देखी है. हम टीएमसी की हिंसक विचारधारा को समाप्त करके दम लेंगे. हम प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ाई करने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here