देश के 5 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव होने जा रहा है, सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं, वहीं आज दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है, बैठक में चुनान, किसान आंदोलन, महंगाई समेत कई मुद्दों पर चर्चा होनी है, पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 7 साल में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर केंद्रित होगी, ये बैठक सुबह 10 बजे से होनी है, बैठक में पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे।
बैठक में एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर में कार्यसमिति के 124 सदस्य मौजूद रहेंगे।
बैठक में प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, रविशंकर प्रसाद, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल समेत कार्यसमिति के अन्य सदस्य मौजूद रहंगे, वहीं 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे।