पश्चिम बंगाल और बिहार में रामनवमी से शुरू हुई हिंसा अभी तक नहीं थमी है। बढ़ते बवाल के बीच राजनीतिक पारा भी अपने पूरे चरम पर है। बंगाल के हुगली में रामनवमी के जुलूस के दौरान झड़पें हुईं। वहीं बीते दिनों पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और अन्य राज्यों में पत्थरबाजी और आगजनी की कई घटनाएं सामने आईं हैं। अब इस हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसको सीधे बीजेपी से जोड़ दिया हैं ।
जब कमजोर पड़ती है, तब दंगे भड़काती है बीजेपी- खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, जब बीजेपी को पता चलता है कि, वह कमजोर हो रही है तो वे दंगे भड़काते हैं और लोगों का ध्रुवीकरण करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि, यह बीजेपी का कारनामा है।
बिहार में भी कांग्रेस हमलावर
उधर बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने इससे पहले कहा- जो कुछ भी इन दिनों बिहार में हो रहा है वो 1989 में हुए दंगों की दिला रहा है याद, उस दंगे में ना जाने कितने लोगों की जान चली गई थी, कितने बेगुनाह मारे गए थे जिन्हें अब तक इंसाफ नहीं मिल पाया है। बीजेपी एक बार फिर बिहार में वैसे ही दंगा कराने का मंसूबा बना रही है
बंगाल हिंसा योजनाबद्ध, प्रायोजित और बीजेपी लक्षित- राउत
आपको ये भी बताते चलें, इससे पहले महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे गुट के संजय राउत ने भी इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार निशाना साधा था। संजय राउत ने कहा कि, बंगाल में हो रही हिंसा योजनाबद्ध, प्रायोजित और बीजेपी की लक्षित है। उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि, जहां भी चुनाव नजदीक हैं और बीजेपी को अपने नुकसान का डर है या जहां बीजेपी सरकार कमजोर है, वहां दंगे होते हैं।