पहले 2 साल की सजा और फिर सांसदी जाने के बाद राहुल ने आज प्रेस काॅंफ्रेंस करते हुए पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला. राहुल ने खुद पर हुई कार्रवाई को सीधे पीएम मोदी से जोड़ दिया है. अब जब राहुल ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है तो बीजेपी कैसे चुप रह सकती है? सवाल राजनीतिक वार पलटवार का जो है. इसी क्रम में बीजेपी ने भी राहुल धारदार पलटवार किया है.
बीजेपी से रविशंकर प्रसाद ने संभाली कमान
बीजेपी की ओर से वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कमान संभाली. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रसाद ने कहा कि राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं. उन्होंने पिछड़े समाज का अपमान किया था. यह कहते हुए कि ये सारे मोदी चोर क्यों होते हैं? आलोचना का मतलब गाली देना नहीं होता? राहुल गांधी को 2019 में दिए गए उनके एक भाषण पर सजा हुई है. रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, आज अपनी प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कहा कि मैं सोच समझ कर बोलता हूं तो राहुल गांधी 2019 में जो बोले थे, वह सोच समझ कर बोले थे. जब उन्होंने पिछड़ों का अपमान किया था?
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री को बचाने के लिए गई मेरी सदस्यता- राहुल, ‘अडानी जी की कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसका’?
‘राहुल को गलत बात कहने का अधिकार, तो पिछड़ों को भी कोर्ट जाने का अधिकार’
प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आगे कहा कि मोदी की सबसे बड़ी संख्या पिछड़े समाज से आती है. आलोचना का मतलब गाली देना नहीं होता, किसी को भी देश में गाली देने का अधिकार नहीं है. राहुल ने पिछड़े समुदाय को गाली दी है, बेइज्जत किया है. अगर राहुल को गलत बात कहने का अधिकार है तो पिछड़ों को भी कोर्ट जाने का अधिकार है. कोर्ट ने उन्हें माफी मांगने का मौका दिया, तो उन्होंने माफी मांगने से मना कर दिया.
‘राहुल ने जानबूझ किया पिछड़ों का अपमान’
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि भाजपा ये मानती है कि राहुल गांधी ने जानबूझ कर पिछड़ों का अपमान किया और हम इसकी भर्त्सना करती है. बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर विदेश में जाकर झूठ बोलने का आरोप लगाया. आज राहुल गांधी ने फिर झूठ बोला कि मैंने लंदन में कुछ नहीं कहा था. राहुल गांधी ने लंदन में कहा था कि भारत में लोकतंत्र कमजोर हो रहा है और यूरोपियन देश ध्यान नहीं दे रहे हैं. झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत हो चुकी है.