जबलपुरl मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर बीजेपी में चल रही अटकलों के बीच कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मप्र के मुख्यमंत्री की दौड़ से खुद को बाहर बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर ही प्रदेश में बीजेपी चुनाव लड़ेगी।
मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई दुविधा नहीं- विजयवर्गीय
पार्टी नेताओं से चर्चा करने जबलपुर आए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी में मुख्यमंत्री को लेकर कोई दुविधा नहीं है और सीएम शिवराज के चेहरे पर ही बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेगी।
ये भी पढ़ें- ‘अग्निपथ’ योजना को सुप्रीम कोर्ट ने किया OK , हाईकोर्ट का फैसला बरकरार
दिग्विजय सिंह पर तंज
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की बुंदेलखंड यात्रा को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि इस उम्र में भी दिग्विजय सिंह यात्रा निकालने का जब्बा रखते हैं, ये अच्छी बात हैं लेकिन उनकी यात्रा का परिणाम हर किसी को मालूम है। वे कितनी भी मेहनत कर रहे कांग्रेस सरकार नहीं बन रही है। उनकी यात्रा से बीजेपी को ही फायदा होगा। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस जनता का भरोसा खो चुकी है। ये अच्छा हुआ कि 2018 में कांग्रेस की 15 माह सरकार बनी जिसमें जनता से कांग्रेस का कुशासन देख लिया।
ये भी पढ़ें- पुलिस की गिरफ्त में आया अमृतपाल का साथी पपलप्रीत, बैसाखी पर सरेंडर कर सकता है अमृतपाल
देश हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ रहा- विजयवर्गीय
रानीताल पार्टी के संभागीय कार्यालय में कैलाश विजयवर्गीय ने हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से बदल रहा है। हिंदुओं के धार्मिक स्थलों का सम्मान से उत्थान हुआ है। उन्होंने हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों को सलाह दी कि हिंदू राष्ट्र की मांग करने की जरूरत नहीं है खुद ही देश हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है।