कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। इसके लिए बीजेपी की तरफ से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी, जिसकी कमान संभाली वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने। इस दौरान उन्होंने राहुल पर कई आरोप लगाए। रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में भारत का अपमान किया है, जिसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए।

लोकतंत्र का अपमान करना राहुल की आदत- रविशंकर

रविशंकर ने सवाल किया कि राहुल कब तक देश को मिसलीड करेंगे? रविशंकर ने आगे आरोप लगाया कि राहुल ने विदेश में भारत के लोकतंत्र का अपमान किया था। रविशंकर ने कहा, राहुल की आदत हो गई है कि विदेश में भारत की जनता, लोकतंत्र का अपमान करें।

ये भी पढ़ें- प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर फिसली राहुल की जुबान, जयराम रमेश ने कराया सुधार, संसद में मेरा बयान रिकार्ड से हटाया गया- राहुल

‘राहुल को जरा भी खेद नहीं’

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश को अपमानित करने को लेकर राहुल गांधी ने जरा भी खेद प्रदर्शित नहीं किया है। यही नहीं, राहुल गांधी ने एक बार भी नहीं बोला कि उन्होंने ऐसा नहीं किया है। हो सकता है राहुल गांधी का अहंकार उन्हें माफी मांगने से रोक रहा हो, लेकिन उनका अहंकार देश से बड़ा नहीं हो सकता है।

‘राहुल को करेंगे एक्सपोज’

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि अगर राहुल माफी नहीं मांगेगे तो बीजेपी उनके खिलाफ देश भर में कैंपेन चलाएगी, जिसमें कांग्रेस नेता को एक्सपोज किया जाएगा। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 6 मार्च से राहुल गांधी विदेश में थे। अब वह अचानक प्रकट हुए और झूठ बोलने लगे।

‘चीन के प्रति लगाव की वजह क्या है’?

प्रसाद ने राहुल गांधी के चीन के प्रति प्यार को लेकर भी तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि दुनिया के तमाम देश चीन की आक्रमक व तानाशाही नीतियों को लेकर चिंतित हैं, लेकिन राहुल गांधी उसे सौहार्द का सर्टिफिकेट दे रहे हैं। उन्होंने पूछा की आखिर इस गहरे लगाव की वजह क्या है।

ये भी पढ़ें- ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में एक और बड़ा कदम, 70 हजार करोड़ से ​अधिक के रक्षा सौदों को मिली मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here