मध्य प्रदेश का नए जिले मऊगंज में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे गई बच्चे घायल हो गए, दरअसल जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब छात्रावास में धमाका हुआ, हादसे में 8 से ज्यादा छात्र बुरी तरह से घायल हो गए, इस घटना में एक बच्चे की हालत गंभीर है, ब्लास्ट के वक्त आवाज सुन हर कोई आहत हो गया, लोग घरों से बाहर निकले, लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, साथ ही साथ हीजिला एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे। आनन फानन में घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कहां की है घटना?
यह घटना जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के देऊगना गांव की है, जहां शासकीय अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक हॉस्टल में मौजूद छात्र किचन से सिलेंडर उठाकर दूसरी जगह ले गए थे, जहां अचानक सिलेंडर फट गया।