मुरैना में मकान में विस्फोट

मुरैना में देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मंगलवार को एक मकान में अचानक ब्लास्ट हो गया, घटना में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4- 5 लोगों के घायल होने की खबर है, जहां से आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, फिलहाल धमाका कैसे हुआ, क्यों हुआ, अब तक कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

किस इलाके और कहां की घटना ?

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी की बताई जा रही है, दरअसल देर रात 2 फ्लोर वाले घर के सभी सदस्य सो रहे थे, इसी घर से दो और मकान जुड़े हुए थे और विस्पोट से तीनों मकान धराशायी हो गए, साथ ही चिपके दोनों मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है।

पुलिस ने किया रेस्क्यू, 2 महिला की मौत

ब्लास्ट के तुरंत बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी, मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मकान से दोनों मृतकों का शव बाहर निकाला, साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

कैसे हुआ विस्फोट, क्या थे कारण ?

आशंका जताई जा रही है मकान के अंदर पटाखें रखे थे, जिससे यह ब्लास्ट हुआ, इस विस्फोट के बाद चारों तरफ धुआं छा गया और मलबा काफी दूर तक उछलकर गिरा। हालांकि इस पूरे मामले में अबतक को सही और स्पष्ट सूचना नहीं मिल पाई है, पुलिस इस मामले के तह तक जाने में हर संभव प्रयास कर रही है, जांच के बाद घटना का खुलासा हो सकता है।

विस्फोट हुआ मकान किसका ?

जानकारी के मुताबिक जिस मकान में ब्लास्ट हुआ है वो राकेश राठौर नाम के शख्स का बताया जा रहा है, घटना के वक्त 55 वर्षीय उसकी पत्नी मकान के अंदर ही फंसी रह गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई, वहीं पूजा राठौर नाम की महिला भी इसकी चपेट में आ गई। फिलहाल इस पूर मामले में पुलिस तहकीकात में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here