विश्व की दिग्गज माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 21 अप्रैल को एक बड़ा बदलाव कर तहलका मचा दिया। दरअसल, ट्विटर का टेकओवर जब से एलन मस्क ने किया है तब से ये प्लेटफार्म सुर्खियों में है। मस्क अब तक ट्विटर में कई बड़े बदलाव कर चुके हैं। बीते दिन ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट से एक ट्वीट कर ये जानकारी शेयर कि गई थी कि कंपनी ट्विटर पर मौजूद फ्री वाले ब्लू टिक हटा रही है। कल देर रात सभी के अकाउंट से फ्री वाले ब्लू टिक हटाए जा चुके हैं। अब लोगों को ट्विटर पर ब्लू टिक लेने के लिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना जरुरी होगा।

यह भी पढ़ें- यूट्यूबर मनीष कश्यप पर NSA लगाने पर सुप्रीम कोर्ट हैरान, बिहार और तमिलनाडु सरकार से मांगा जवाब

कई दिग्गजों के अकाउंट से हटा ‘ब्लू टिक’

ट्विटर ने कई राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों तक, कई अलग-अलग इंडस्ट्री के लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिये हैं। इस सूची में बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं। लेकिन बिग बी ने ट्विटर के कदम पर अपने ही अंदाज में एक ट्विवीट किया है, जिसको लेकर देश भर में चर्चा हो रही है। यूपी के प्रयागराज से आने वाले ​अमिताभ बच्चन ने प्रयागराज की बोली में ही ये ट्विवीट किया है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा…

“ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??”

चंद मिनटों में वायरल हुआ BIG B का ट्विवीट

बिग का ये अनोखा ट्विवीट थोड़ी ही देर में वायरल हो गया। बिग बी के पोस्ट शेयर करने के कुछ मिनट के अंदर इसे 1300 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया। वहीं, 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले।

यह भी पढ़ें- ‘सिविल सेवा दिवस’ पर बोले PM मोदी- 9 वर्षों में भारत बहुत ऊंची छलांग के लिए हुआ तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here