मध्यप्रदेश के रतलाम में टू-पीस में भगवान बजरंग बली के सामने महिला प्रतिभागियों के प्रदर्शन पर बवाल मचा हुआ है… बता दें कि अब इस मामले में पुलिस ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है… पहली एफआईआर कांग्रेस के कार्यकर्ता के खिलाफ दर्ज की गई है… जिसने महिला प्रतियोगी पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी… जबकि दूसरा मामला थाने पर हंगामा करने वाले बीजेपी पार्षद विशाल शर्मा और कार्यकर्ता जलज सांखला के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में की गई है..।
जानकारी के मुताबिक औद्योगिक थाना क्षेत्र में इस मामले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी की थी..जिसके खिलाफ बीजेपी थाने में शिकायत करने पहुंची थी…इस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया… जिसके विरोध में थाने में दोनो ही दलों के कार्यकर्ताओँ पर FIR दर्ज किया…बतादें कि पूरा विवाद तब हुआ… जब भगवान हनुमान की प्रतिमा के सामने बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया…जिसमे महिलाओं ने प्रतियोगियों ने रैंप वॉक किया…जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी वायरल हो रहा है… कांग्रेस इस मुद्दे को हवा दे रही है…वहीं आयोजन करने वालों पर जमकर हमलावर हैं…।