उत्तर प्रदेश में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से प्रयागराज हॉट सिटी बना हुआ है। पहले उमेश पाल की हत्या और फिर 15 अप्रैल को चर्चित माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या और अब अतीक अहमद के एक वकील के आवास के बाहर बम फेका गया है। शहर के कटरा के गोबर गली इलाके में एक देसी बम फेंका गया। यह घटना बम इलाके में दहशत फैलाने के इरादे से फेंका गया था।

सहायक पुलिस आयुक्त (शिवकुटी) राजेश कुमार यादव ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि हर्षित सोनकर, आकाश सिंह छोटू रानू और रौनक यादव के बीच कुछ विवाद था। इसके बाद, हर्षित सोनकर ने आकाश पर देसी बम से हमला किया। इसमें किसी को चोट नहीं आई। घटना दयाशंकर मिश्रा के आवास के पास हुई।

ASP ने बताया कि वकील मिश्रा पर हमला होने की अफवाह झूठी है। मौके पर जांच की जा रही है और कानून व्यवस्था बिगड़ने की कोई स्थिति नहीं है।

गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार की रात मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकार बनकर आए तीन लोगों ने काफी नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब पुलिसकर्मी उन्हें जांच के लिए यहां एक मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here