यूपी के प्रयागराज में मेडिकल के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाते वक्त माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन शूटरों ने हत्या कर दी गई थी. अब इस घटना में एक नया मोड़ सामने आया है. दरअसल, यूपी पुलिस को चैलेंज किया गया है कि अतीक अहमद की हत्या का बदला लिया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- माफिया अतीक की पत्नी भी बनी माफिया, ‘शाइस्ता परवीन के साथ रहते हैं शूटर’
अतीक की हत्या का बदला लेने की धमकी दी गई है. ‘द सज्जाद मुगल’ नामक ट्विटर हैंडल से धमकी दी गई है. इतना ही नहीं धमकी के साथ अतीक के बेटे अली की फोटो भी ट्वीट की गई है. प्रयागराज पुलिस अब मामला दर्ज करके इस केस की जांच में जुटी हुई है.
धमकी वाले ट्वीट में लिखा गया है, “अभी नस्ल खत्म नहीं हुई है, अतीक का यह बेटा अली अभी जिंदा है, इंशाअल्लाह हालत-वक्त-सत्ता बदलेगी, फिर इलाहाबाद भी बोला जाएगा, हिसाब भी पूरा लिए जाएगा”
साइबर क्राइम की टीम कर रही जांच
ट्वीट वायरल होने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर आलमगीर ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है. जांच के बाद पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में है कि यह ट्विटर हैंडल कौन इस्तेमाल करता है और धमकी देने के पीछे असली मंशा क्या थी.
अतीक गैंग के लोग ले सकते हैं बदला
दरअसल, ये आशंका जताई जा रही है कि अतीक गैंग का कोई सदस्य बदला लेने की कोशिश कर सकता है. हालांकि, अतीक का एक बेटा असद एनकाउंटर में मारा जा चुका है. वहीं, उसका बड़ा बेटा उमर लखनऊ की जेल में बंद है. दूसरा बेटा नैनी जेल में है. इसके अलावा चौथे और 5वें नंबर के अतीक के बेटे बाल सुधार गृह में हैं. वहीं, शाइस्ता अभी तक फरार है.