मध्य प्रदेश के कटनी में लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। कटनी में एक के बाद एक हो रही कार्रवाई में अब खाद्य विभाग का भी नाम इस फेहरिस्त में जुड़ गया है। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने यहां कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार को 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। इस संबंध मे जानकारी समने आते ही कटनी के कलेक्ट्रेट भवन में हड़कंप मच गया।
50 हजार की मांग, 30 हजार में तय हुई बात
शिकायतकर्ता राजकुमार बर्मन की शिकायत पर लोकायुक्त जबलपुर की सात सदस्यीय टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर में खाद्य विभाग में दबिश दी। साथ ही रिश्वतखोर अधिकारी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पूरे मामले में शिकायतकर्ता राकुमार बर्मन का कहना है कि राशन दुकान पास करवाने के एवज में खाद्य विभाग के संतोष नंदनवार ने 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। इसकी शिकायत मैंने लोकायुक्त में दर्ज कराई और पैसे कम करवाते हुए 30 हजार रुपये में बात तय हुई।
रंगे हाथ पकड़ा गया कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी
राजकुमार का कहना है कि घूस मांगने की शिकायत उसने लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर से की थी। लोकायुक्त की टीम ने अपनी योजना के अनुसार राजकुमार 30 हजार रुपये देकर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार के पास भेजा। जैसे ही राजकुमार ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को रिश्वत के पैसे दिए, तुरंत ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
पहले भी पकड़ा गया था आपूर्ति निगम प्रबंधक
ज्ञात हो कि अभी कुछ समय पहले ही कटनी नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक भी लोकायुक्त की कार्रवाई में 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए थे। जिसके बाद नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय में हड़कंप की स्थिति बन गई थी। उस समय कार्रवाई बजरंग राइस मिल के संचालक ईश्वर रोहरा की शिकायत पर हुई थी।