भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं होगी। अगर उनके पास कोई सबूत है तो जाकर न्यायालय को दो, न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे स्वीकार है।
WFI के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) आज यूपी के बाराबंकी पहुंचे। वहां सांसद बृजभूषण ने एक बार फिर पहलवानों के प्रदर्शन पर हमला बोला। बृजभूषण ने कहा कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा, तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। 4 महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है।
यह भी पढ़ें- पहलवानों ने गंगा में नहीं बहाए मेडल, नरेश टिकैत के आश्वासन के बाद हरिद्वार से लौटे खिलाड़ी
मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं होगी- बृजभूषण
बृजभूषण ने कहा, “मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। चार महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं, लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो पहलवान अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृजभूषण को फांसी नहीं मिलेगी”।’
‘मेडल गंगा में बहाना, इमोशनल ड्रामा’
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि अगर तुम्हारे पास कोई सबूत है तो जाकर पुलिस या अदालत को दो और अदालत मुझें फांसी देगा तो मुझे स्वीकार है। ये इमोशनल ड्रामा है।