भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के लग रहे आरोपों के बीच दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी पर हामी भर दी है. अब पुलिस किसी भी वक्त बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज कर सकती है. आज दिल्ली पुलिस की प्रतिक्रिया के बाद बृजभूषण सिंह भी मीडिया के सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर उन्हें पूरा भरोसा है, जांच होने दीजिए दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब खिलाड़ियों ने बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग शुरू कर दी है.

जांच के बाद पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी- बृजभूषण

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि पुलिस की जांच के बाद पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी. सुप्रीम कोर्ट में सात महिला पहलवानों ने याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने बृजभूषण सिंह पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि खिलाड़ियों की शिकायत पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी.

पीएम मोदी से अपील

पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, ‘कोर्ट का फैसला आया है, लेकिन दिल्ली पुलिस पर हमें भरोसा नहीं है. हम 6 दिनों से बैठे हैं. दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर ही हमारा अगला कदम होगा. हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नैतिकता के आधार पर अपील है कि उन्हें हर एक पद से हटाया जाए. जब तक वे उस पद पर रहेंगे वे उस पद का दुरुपयोग करेंगे और जांच को प्रभावित करेंगे. सुप्रीम कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा है.

​WFI अध्यक्ष को तुरंत जेल में डालना चाहिए- पूनिया

दिल्ली पुलिस के बयान के बाद जंतर मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ी अब ​WFI अध्यक्ष की गिरफ्तारी कर उनको सभी पदों से हटाने की मांग कर रहे हैं। खिलाड़ियों की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस में पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि अगर फेडरेशन के अध्यक्ष हैं, खिलाड़ियों का शोषण करेंगे तो हम शिकायत लेकर कहां जाएंगे. पहलवान पिछले 6 दिनों से दिल्ली में जंतर मंतर पर जमे हैं. प्रदर्शन कर रहे पूनिया ने कहा, ‘उनको तुरंत जेल मे डाला जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-  वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में छूट? SC ने खारिज की याचिका, कहा- सरकार को निर्देश देना ​उचित नहीं

ये भी पढ़ें-  SCO की बैठक में बोले रक्षामंत्री- आतंकवादी गतिविधियों पर नकेल कसने में ‘PAK’ की क्षमता पर चिंता उत्पन्न होती है

ये भी पढ़ें-  हरियाणा में पुलिस का बहुत बड़ा एक्शन, नूंह में 05 हजार पुलिसकर्मियों ने ध्वस्त किया साइबर ठगी का कारोबार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here