इसी महीने पश्चिम बंगाल-अरुणाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव होना है, जिसके लिए बीजेपी ने दोनों राज्यों में 1-1 सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है, बीजपी ने अरुणाचल प्रदेश की लुमला सीट से त्सेरिंग ल्हामू को चुनाव मैदान पर उतारा है, जबकि पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने सागरदिघी से दिलीप साहा को उम्मीदवार घोषित किया है।
देश का आम बजट-2023, इसमे क्या है खास ?, आइए जानते हैं…
जानकारी के मुताबिक इन सीटों पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी और अंतिम तारीख 7 फरवरी है, 8 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 10 फरवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे, बतादें कि इन सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है जबकि 2 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।
J&k: जम्मू में 3 मंजिला इमारत गिरी, जनहानि की खबर नहीं…
6 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर होगा उपचुनाव
दरअसल अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल को मिलाकर कुल 6 विधानसभा और 1 एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, इन सभी जगहों पर एक साथ मतदान कराया जाएगा, इनमें अरुणाचल प्रदेश की लुमला, झारखंड की रामगढ़, पश्चिम-बंगाल की सागरदिघी, तमिलनाडु की इरोड, जबकि महाराष्ट्र की 2 विधानसभा कस्बा पेठ और चिंचवड़ में उपचुनाव होगा, वहीं केंद्र-शासित राज्य लक्षद्वीप की एक लोकसभा सीट लिए उपचुनाव होगा।
देश का आम बजट 2023-2024 पेश, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट…