शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार सीट पर अपना दल आगे चल रही है. जबकि मिर्ज़ापुर की छानबे सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने बढ़त बना ली है. दूसरी ओर पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर ‘आप’ आगे चल रही है. कांग्रेस दूसरे और तीसरे नंबर पर बीजेपी है. बता दें मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक के रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत, BJP को बड़ा नुकसान, JDS नहीं बन रही किंग मेकर

UP में स्वार और छानबे विधानसभा सीट

स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है. छानबे सीट बीजेपी के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से खाली हुई है.

यह भी पढ़ें- यूपी नगर निकाय चुनाव: रुझानों में BJP को बड़ी बढ़त, मेयर चुनाव में क्लीन स्वीप की ओर BJP, सपा और कांग्रेस का नहीं खुला खाता

पंजाब की जलंधर लोकसभा सीट

कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी की जनवरी में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी और उसी के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुआ था.

ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीट

इस सीट से विधायक और राज्य के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की गत 29 जनवरी को हत्या के बाद यहां उपचुनाव जरूरी हो गया था.

मेघालय की विधानसभा सोहियोंग सीट

राज्य में गत 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव से पहले यूडीपी के प्रत्याशी एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव हुआ था. यूडीपी आगे चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here