कर्नाटक (karnatak) में आज सिद्धारमैया सरकार के मंत्रिमंडल (cabinet) का विस्तार होने जा रहा है…जिसमें कांग्रेस के 24 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे…यह शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11.45 बजे राजभवन में किया जाएगा…. ..इस मौके पर कांग्रेस के तमाम दिग्गज भी मौजूद रहेंगे…. कांग्रेस अलाकमान ने प्रदेश में पावर इक्वेशन, जिलों और जातीय समीकरणों को रखकर ही इनका चयन किया है…मंत्री के नामों पर भी मुहर लग चुकी है, कांग्रेस आलाकमान ने इस पर अंतिम फैसला लिया है..इस मंत्रीमंडल में 24 नेता कांग्रेस में मंत्री पद की शपथ लेंगे….इनमें से कांग्रेस नेता एचके पाटिल, ईश्वर खंड्रे, कृष्णा बायरे गौड़ा, दिनेश गुंडुराव और लक्ष्मी हेब्बालकर अकेली महिला होंगी जो मंत्री पद की शपथ लेंगी।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: नक्सलियों पर एक्शन, 8 लाख रुपए के नोट बदलने आए थे, गिरफ्तार

लिंगायत समुदाय के सबसे अधिक विधायक

दरअसल इनमें से लिंगायत समुदाय के सबसे अधिक 6 विधायक शामिल हैं… जबकि 4 विधायक वोक्कालिगा समुदाय के हैं, 5 SC-ST विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे…इसके अतिरिक्त एक मुस्लिम…एक ब्राह्मण, एक नामधारी रेड्डी और एक जैन समुदाय से मंत्री बनेगा…।

इसे भी पढ़ें-कूनो नेशनल पार्क: ‘आशा’ को खोेजने निकली टीम पर ग्रामीणों का हमला, कई घायल

20 को हुआ था सीएम और डिप्टी सीएम पद का सपथ ग्रहण

आपकों बतादें कि बीते 20 मई को सिद्धारमैया ने सीएम पद की शपथ ली थी… जबकि  डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की सपथ ली थी… जबकि 8 अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी…।

(Siddaramaiah government’s cabinet is going to be expanded today after the political tussle in Karnataka… This swearing-in ceremony will be held at Raj Bhavan at 11.45 am.)

इसे भी पढ़ें-नए संसद भवन के उद्घाटन वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की सुप्रीम फटकार, जुर्माना लगाने की चेतावनी

इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी को कोर्ट से बड़ी राहत, नए पासपोर्ट के लिए मिली NOC
इसे भी पढ़ें-नए संसद भवन के उद्घाटन वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की सुप्रीम फटकार, जुर्माना लगाने की चेतावनी
इसे भी पढ़ें-नए संसद भवन के उद्घाटन वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की सुप्रीम फटकार, जुर्माना लगाने की चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here