कट्टरपंथी खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके कुछ साथियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के सिलसिले में एक नयी रिपोर्ट दर्ज की गई। अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह ने कहा कि अमृतपाल के सात साथियों को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

संगठन के 78 सदस्य हुये थे गिरफ्तार

बता दें कि पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें पुलिस ने उसके नेतृत्व वाले संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, अमृतपाल को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, जिसने शनिवार को जालंधर जिले में उसके काफिले को रोके जाने पर पुलिस को चकमा दे दिया था।

6 बंदूक के साथ अवैध हथियार बरामद

पुलिस ने 23 फरवरी को हुए अजनाला प्रकरण में अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। रविवार को सिंह ने अमृतसर में संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने शनिवार को जालंधर के मेहतपुर के पास अमृतपाल के सात सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे अमृतपाल के काफिले का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि 12 बोर की छह बंदूक और कुछ कारतूस जब्त किए गए हैं, जो अवैध हैं।

अमृतपाल 7 समर्थकों को पुलिस रिमांड

वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के 7 समर्थकों की आज कोर्ट में पेशी हुई. सभी को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। इन सभी को शनिवार को अमृतपाल सिंह के काफिले से पकड़ा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here