देश में सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद पराली जलाने का मामला थम नहीं रहा है, इस सीजन में आए दिनों पराली जलाने के मामले आते ही रहते हैं, शनिवार को इस साल के सीजन में 1,762 जगहों पर पराली जलाने की घटनाएं दर्ज हुई हैं।

 

केंद्रीय कृषि मंत्रालय की माने तो पराली जलाने के सबसे ज्यादा मामले पंजाब से सामने आए हैं, पंजाब में 1,373 घटनाएं हुई हैं, वही दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है जहां 168 घटनाएं सामने आई है जबकि हरियाणा तीसरे स्थान पर है और यहां 148 मामले आए, वहीं यूपी में 53, राजस्थान में 20 मामले दर्ज हुए हैं, इस बार दिल्ली में रिकॉर्ड कायम हुआ जहां एक भी ऐसी घटना सामने नहीं आई है, वहीं देश में शुक्रवार को 1,666 घटनाएं सामने आए, जिसमे 1,353 मामलों के साथ पंजाब नंबर वन पर था।

 

बता दें कि किसानों पराली जलाते हैं जिससे प्रदूषण फैलता है, जिसका असर आसपास और दूर-दराज के शहरों में भी पड़ता है, इसकी चपेट में हर कोई आ सकता है, इस प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आखों में जलन समेत कई समस्याएं आती हैं, हालांकि पराली जलाने के बाद इसका असर दिल्ली-NCR-हरियाणा में सबसे ज्यादा पड़ता है, क्योंकि वहां जनसंख्या अधिक हैं और लोगों पर इसका असर ज्यादा होता है।

 

हालांकि प्रदूषण को लेकर राजनीति भी खूब होती है, इसे लेकर आए दिनों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सरकार एक दूसरे को जिम्मेदार मानते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here