दिल्ली में शराब नीति घोटाले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे मनीष सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद आप ने बीजेपी पर हमला बोला है। आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुआ कहा कि सीबीआई के पास कोई सवाल नहीं था, जिसके चलते अदालत के पास न्यायिक हिरासत बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। आम आदमी पार्टी की ओर से सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनीष सिसोदिया बेदाग हैं और बीजेपी इस पूरे मामले पर राजनीति कर रही है।
CBI बनी BJP की राजनीतिक शाखा
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीबीआई अब भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक शाखा बन गई है। उन्होंने कहा की सीबीआई कह रही है कि उनके पास सबूत नहीं है इसलिए उनको कस्टडी चाहिए। वहीं, बीजेपी एक साल से कह रही थी उनके पास सबूत हैं। भारद्वाज ने कहा कि यह तो विरोधाभास है। भारद्वाज ने बताया कि मनीष सिसोदिया ने भगवत गीता मांगी है। साथ ही उन्होंने विपासना की भी मांग की हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नकली कागज लेकर ये लोग टीवी स्टूडियो में बैठ जाते हैं। अगर उनके पास साक्ष्य हैं, तो सीबीआई को क्यों नहीं देते। उन्होंने कहा कि AAP मनीष की बेल की लड़ाई मजबूती से लड़ेगी। मनीष सिसोदिया को लिखना पसंद है। जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी और भगत सिंह को जब जेल भेजा जाता था, तो वो लिखते थे।
कांग्रेस पर भी बोला हमला
आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी, सीबीआई के साथ ही कांग्रेस पर भी हमला बोला। सिसोदिया के खिलाफ कांग्रेस के पोस्टर पर उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और समर्थकों को याद दिला दूं, कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था। हमारे पास संसाधन थे, चाहते तो पोस्टर लगा देते, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। कांग्रेस ने मर्यादा को तोड़ी है और उनके समर्थक भी शर्मसार हैं। उन्होंने विपक्ष के 9 नेताओं की पीएम मोदी को चिट्ठी पर कहा कि कांग्रेस के पास मौका था कि अडानी और मनीष के मामले में विपक्ष के साथ खड़ी होती, लेकिन ऐसा नहीं किया।
राहुल गांधी पीएम मोदी के लिए ऑक्सीजन
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का रिजल्ट नॉर्थ ईस्ट में आ गया है। कुल 8 सीटें आई हैं, जबकि AAP वहां चुनाव नहीं लड़ी। कांग्रेस अपना आंकलन करे और समझे कि PM मोदी जब-जब मैच राहुल गांधी के बनाम खेलेंगे, वो जीतते नजर आएंगे। प्रधानमंत्री अपना विपक्ष खुद चुनते हैं। BJP और मोदी जी के लिए राहुल गांधी ऑक्सीजन हैं।