आज से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE की 12 वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है, कोरोना महामारी के बाद CBSE की पुराने पैटर्न के आधार पर परीक्षा हो रही है, इस परीक्षा में कुल 38 लाख 83 हजार 710 बच्चे शामिल हो रहे हैं, हाईस्कूल में 21 लाख 86 हजार 940 बच्चे और इंटरमीडिएट में 16 लाख 96 हजार 770 बच्चे शामिल हैं।

10वीं परीक्षा के लिए 7,240 परीक्षा केंद्र, जबकि  12वीं परीक्षा के लिए 6,759 केंद्र बनाए गए हैं, यह CBSE परीक्षा भारत के बाहर भी 26 देशों में आयोजित होगी… नोटिफिकेशन के मुताबिक 10वीं के 76 जबकि 12वीं के 115 विषयों पर परीक्षा कराई जा रही है।

CBSE की जारी डेटशीट के मुताबिक कक्षा12वीं की परीक्षा आजसे 5 अप्रैल तक चलेगी…. जबकि 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगी…बतादें कि परीक्षा के लिए छात्रों का प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड CBSE की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर जारी हुए थे।

बतादें कि परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे निर्धारित की गई है, छात्रों को एक घंटे पहले रिपोर्टिंग करनी होगी, सभी छात्रों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है।

परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और स्कूल ID कार्ड लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here